सी1, ए11: पेरिस, लोरलाई और रोरी के टीचर मैक्स के साथ उसके रिश्ते का पर्दाफ़ाश कर देती है, जिससे सनसनी फैल जाती है. लोरलाई और मैक्स दुखी होकर अलग हो जाते हैं. रोरी गुस्से में पेरिस से भिड़ जाती है, जो स्वीकार करती है कि वह अपने माता-पिता के शर्मनाक, हाई-प्रोफाइल तलाक से ध्यान हटाना चाहती थी. सहानुभूति जताते हुए रोरी, पेरिस से दोस्ती कर लेती है.

कलाकार Scott Cohen, Liza Weil, Ann Gillespie