टाइगर जिंदा है
जब इराक़ में अबू उस्मान नामक उग्रवादी, भारतीय और पाकिस्तानी नर्सों के एक ग्रुप को बंधक बना लेता है तब भारतीय ख़ुफ़िया विभाग (रॉ), टाइगर नामक फरार एजेंट का पता लगाता है जो पाकिस्तानी ख़ुफ़िया विभाग (आईएसआई) की पूर्व एजेंट ज़ोया के साथ भाग गया था। टाइगर और ज़ोया, रॉ और आईएसआई एजेंटों की एक टीम का एक साथ नेतृत्व करते हुए छिपते-छिपाते उस अस्पताल में दाखिल हो जाते हैं जहाँ नर्सों को बंधक बनाकर रखा गया है।
कलाकार Salman Khan, कटरीना कैफ़, Girish Karnad
निर्देशक Ali Abbas Zafar