सी1, ए4: हान-ना की वापसी और जोंग-ह्यन के शामिल होने के साथ ही स्पेशल क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन टीम पूरी हो जाती है। वे ग्यौंग-इल की मौत और मिन जू-यौंग की गहन जाँच-पड़ताल शुरू कर देते हैं। जब वे टीमों में बंटकर अपने लक्ष्यों के करीब पहुँचते हैं, तो हान-ना को अपने पिता की केस फाइलें मिलती हैं।
