सी1, ए5: अलिसिया के पास ये साबित करने के लिए केवल ७२ घंटे होंगे की, मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटना, ट्रेन कंपनी के कारण हुई थी और ना की, अभियंताओं द्वारा विधवावों को उनके पतियोंकी पेंशन से बचाने के प्रयास में| इसी दौरान अलिसिया और जैकी में इसबात को लेकर बात नही बन पती है कि, बच्चोंको उनके पितासे मिलने जेल लिया जाए या ना लिया जाए|

कलाकार Martha Plimpton, Sally Murphy, David Fonteno