
इस पर उपलब्ध : Prime Video
सी1, ए6: अंकल टेरी के द्वारा बनाये ट्री हाउस के टूटने से जब घर को नुकसान होता है तब गुस्से में आकर बेथ उसे अपने घर से निकाल देती है। ट्री हाउस के घर पर गिरने बैड रूम की छत टूट जाने से पूरा परिवार चिंता में है, और बच्चे बाहर टेंट में सोने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वहीं अंकल टेरी रात को फिर वापिस आ जाते है और बच्चों के साथ टेंट में ही सो जाते हैं। वायट सोचता है के शायद अकेला ही अच्छा है।
रोमांच · 30 मार्च 2018 · 24 मि॰