एक औसत दर्जे के किशोर पीटर पार्कर को जब दुर्घटनावश एक रेडियोएक्टिव मकड़ी काट लेती है तो वो एक असाधारण सुपर हीरो में बदल जाता है। जब एक डकैती के दौरान उसके प्रिय चाचा की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी जाती है, तो नौजवान पीटर शपथ लेता है कि वो अपनी शक्तियों के माध्यम से उनकी मौत का बदला लेगा। ख़ुद को “स्पाइडरमैन” के रूप में स्थापित करके वो शहर को जुर्म से निजात दिलाने निकल पड़ता है, जिसमें उसकी मुठभेड़ दुष्ट सुपर विलेन “ग्रीन गॉब्लिन” से होती है।