अमल एक दिल को छू लेने वाली कहानी है नई दिल्ली के एक ऑटो-रिक्शा चालाक की जो ख़ुश है ज़िन्दगी में अपनी छोटी पर अहम ज़िम्मेदारी से। एक दिन वह एक करोड़पति (जी.के. जयराम) को ऑटो में बिठाता है जो गलियों की ख़ाक छान रहा है इंसानियत की तलाश में और किसी ऐसे को ढूंढ़ रहा है जिसे वो अपने सारे पैसे दे सके। इससे अमल की ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल सकती है।

कलाकार Rupinder Nagra, नसीरुद्दीन शाह, सीमा बिस्वास
निर्देशक Richie Mehta