 
 एक वैज्ञानिक पर पाकिस्तान रक्षा विभाग को जानकारी साझा करने के शक में, शीर्ष भारतीय जासूस, टाइगर (सलमान खान) को निगरानी करने के लिए डबलिन के मिशन पर भेजा जाता है। वहां उसकी मुलाकात वैज्ञानिक की पार्ट टाइम केयरटेकर, जोया (कैटरीना कैफ) से होती है जिससे टाइगर को प्यार हो जाता है। खुफिया व जासूसी की अंधेरी दुनिया से लड़ते हुए टाइगर व जोया ने जिस रास्ते को चुना वो उनके लिए कठिन यात्रा बन गई।