The Good Wife · सी2, ए19
गलत तरीके से रद्द
विल और दियाने को यह जानकर अचरज होता है की, उनके पुराने भागीदार की मौत हो चुकी है और उससे भी ज्यादा अचरज तब होता है जब उनको मालूम पड़ता है की उसकी संस्था किसने खरीदी| पिटर के अतीत कि अफवाहो ने पिटर के प्रचार को बहुत समस्या में दल दिया| इसी दौरान कॅरी को कालिंडा और पिटर के बारे में कुछ मिल जाता है जब वह मटन ब्रोडी से मिलने जाता है|