एन.सी.आई.एस · सी3, ए3
 माईंड गेम्स
 वर्जीनिया के राज्यपाल के आदेश पर, सभी को शक की नज़र से देखने वाले गिब्स को भी एक ऐसे सीरियल किलर से मिलने पर मजबूर होना पड़ता है,जिसे दस साल पहले सज़ा दिलवाने में गिब्स ने मदद की थी। गिब्स को उससे ये पता करना है कि उसने लापता शव कहां छिपाए हैं, ताकि मृतकों के परिजनों को सच का पता चल सके।