क्रुल इंटेंशन्स, मैनचेस्टर कॉलेज के अमीर स्टूडेंट्स की वह दुनिया है, जहाँ क्रूर सौतेले भाई-बहन कैरोलाइन और लुसियन इस सामाजिक ताने-बाने में सबसे ऊपर बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक भयानक रैगिंग के मामले के बाद, जहाँ कॉलेज के सोशल क्लब और सोसाइटी ख़तरे में हैं वहीं ये दोनों अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान की ख़ातिर सब कर जाएँगे। चाहे उप-राष्ट्रपति की बेटी को झूठे प्यार में फँसाना ही क्यों न हो।