उसका नाम है अल्फोंस और वो फ्रांस में रहता है। उसका काम? "तुम्हारी सारी ख्वाहिशें पूरी करना। वो सब भी जो औरों को बेहूदा लगे। मैं तुम्हारे बचपन का यार बन सकता हूँ, तुम्हारा आइडल, तुम्हारा पालतू कुत्ता, या फिर तुम्हें सतानेवाला! तुम्हारी शक्ल कैसी भी हो, उम्र कितनी भी हो, तुम मेरे साथ दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत महसूस करोगी।" लेकिन ये सब किस कीमत पर?
