अच्छा शगुन
स्वर्ग के एज़ियराफेल और नर्क के क्राउली को पृथ्वी से लगाव हो गया है। इसलिए इसका विनाश करीब होने की खबर बहुत बुरी है। अच्छाई और बुराई की सेनाएँ इकट्ठी हो रही हैं। चार घुड़सवार सवारी करने को तैयार हैं। सब कुछ ईश्वरीय योजना के हिसाब से हो रहा है...सिवाय इसके कि किसी ने एंटीक्राइस्ट को खो दिया है। क्या हमारे नायक उसे ढूँढकर महायुद्ध को रोक सकते हैं इससे पहले कि बहुत देर हो जाए?