
इसाबेल एक होनहार पटकथाकार है, जो एक बड़ा टेलीनोवैला लिखना चाहती है। पर जब उसे इसका मौका मिला, तो राइटर्स ब्लॉक से जूझ रहे उसके गुरु, मशहूर पटकथाकार, लाउरो वालेंते ने उसे धोखा दे दिया। शो के प्रीमियर पर, इसाबेल उनसे जवाब तलब करने का फ़ैसला करती है, पर वह उनके टेलीनोवैला की मुख्य किरदार बन जाती है। इससे उसे अपनी रचनात्मकता साबित करने और प्लॉट को अपने हिसाब से मोड़ने का मौका मिल जाता है।