The 100
पृथ्वी को परमाणु प्रलय से तबाह हुए लगभग 100 साल हो गए हैं. उस समय ऑर्बिट में मौजूद 12 अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशनों के लोग ही जिंदा बचे थे. तीन पीढ़ियों बाद, बचे हुए लोगों की संख्या 4,000 है -- और उनके खत्म होते "आर्क" (बचे हुए लोगों को जीवित रखने के लिए अब 12 स्टेशनों को एक साथ लिंक किया गया है और उनका पुनः उपयोग किया गया है) के संसाधन समाप्त हो रहे हैं.
