"चक दे! फुटबॉल!"
डेविन बर्क और उसका पूरा परिवार अमेरिका के एक कोने से दुसरे कोने में शिफ्ट होते हैं. वह अपनी नई ज़िन्दगी से झूझ रही है. और उसकी नई फुटबॉल टीम के साथ भी. केन्टवील किक्स की तें इतनी अच्छी नहीं है जितनी अच्छी डेविन की पुरानी टीम थी. तो उसे अपनी टीम को बेहतर बनाने के साथ साथ नए दोस्त भी बनाने हैं.