गोलियथ
कभी एक तेज़-तर्रार वकील रह चुका बिली मैकब्राइड अब एक थका-हारा इंसान है जो अदालत से ज़्यादा वक्त बार में गुज़ारता है। पर जब न्याय प्रणाली अमीर और ताकतवर लोगों के हाथ का खिलौना बन जाती है, तो न्याय पाने की उसकी ज़िद उसे झूठ का पर्दाफ़ाश करने पर मजबूर कर देती है। जब बिली अदालत के अंदर और बाहर हो रही साज़िशों से लड़ता है, तो वह खुद को आधुनिक गोलियथ के विरुद्ध ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए पाता है।