सुपरनैचुरल दर्शकों को एक अंधकार और रहस्यमई सफर पर ले जाती है| 20 साल से भी पहले सैम और डीन की मां भूतिया शक्तियों की वजह से मारी गई थी| अब वो उस शैतान की तलाश में हैं जिसने उनका परिवार तबाह कर दिया| उनकी मुलाकात ऐसे पिशाचो, भूतो और आत्माओं से होती है जिसे आमतौर पर लोग सिर्फ कहानियों में पाते हैं|